Jharkhand:दो दिन से लापता दो युवक का शव तालाब से बरामद,छानबीन में जुटी है पुलिस

हजारीबाग।जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में तालाब से दो युवक का शव बरामद हुआ है। दोनों युवकों का चौपारण थाना क्षेत्र के चतरा रोड स्थित डोमाडाडी के समीप वन विभाग द्वारा बनाए गए तालाब से शनिवार की सुबह बरामद हुआ है।स्थानीय लोगों के द्वारा शव देखे जाने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शव को तालाब से बाहर निकाला, और मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया गया कि शानिवार की सुबह शौच के लिए गए कुछ ग्रामीणों ने तालाब में दो शवों को तैरता देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. शव मिलने के सूचना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।शव की पहचान नावापर निवासी ललन भुइंया पिता स्वर्गीय नारो भुइंया और सिकंदर भुइंया पिता काली भुइंया के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवक गुरूवार से ही गायब थे।परिजन उनकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था।किस कारण से दोनों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।दाेनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!