Jharkhand:दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत,बड़ी बहन और उसके ससुराल वाले पर जहर देकर मारने का आरोप

गिरिडीह।जिले के गावां थाना क्षेत्र के जमडार गांव में संदेहास्पद स्थिति में दो सगे भाइयों की मौत से सनसनी फैल गई है।बताया गया कि मृतकों में विकास मोदी और आकाश मोदी है।वहीं इस मामले में मृतक़ के परिजनों ने घर के बगल में रहने वाली सगी बड़ी बहन और उसके ससुर पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया गया है।इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे।परिजने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर रहे थे।

जानकारी अनुसार एक लाख रुपये के लिए अपने दोनों सगे भाइयों की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है।बड़ी बहन के घर में एक भाई ने चिकन भात खाने के साथ ही महुआ शराब पी थी।वहीं छोटे भाई ने भी खाना खाया था।खाना खाने के बाद आधी रात से तबियत बिगड़ गई।बड़े भाई की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बुधवार दोपहर को ही हो गई थी।वहीं एक अन्य भाई की मौत राँची में इलाज के दौरान हो गई।

दरअसल बड़ी बहन ने 1 लाख रुपये भाई को दिया था।वहीं पैसा वापस मांगने के लिए लगातार दबाव बना रही थी,नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।वहीं दोनो भाई लॉकडाउन के बाद घर लौटकर बहन को 40 हजार रुपये दिया था।दोनों युवक पिछले 6 महीने से कर्नाटक में रहकर मजदूरी करते थे।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों से मिलने पहुँचे।और पूछताछ की गई है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!