#jharkhand:राज्य के कई डीटीओ का तबादला,राँची के डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश बने..

राँची।राज्य सरकार ने परिवहन विभाग ने राज्य के 16 डीटीओ का तबादला कर दिया है।राँची के डीटीओ रहे संजीव कुमार को बोकारो का डीटीओ बनाया गया है. वहीं, प्रवीण कुमार प्रकाश को राँची का डीटीओ बनाया गया है।इनकी सेवा परिवहन विभाग को सौंपी गयी थी. इस संबंध में विभाग ने गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार सूची इस प्रकार हैः

संतोष कुमार गर्ग- साहेबगंज के अलावा पांकुड़ का प्रभार
विजय कुमार- हजारीबाग
रोहित सिन्हा- गिरिडीह
अनवर हुसैन- पलामू के अलावा चतरा का प्रभार
विजय सिंह बिरुआ- गुमला के अलावा डीटीओ सिमडेगा का प्रभार
अजय कुमार तिर्की- प सिंहभूम चाईबासा
सुरेंद्र कुमार- सरायकेला-खरसांवा
शैलेंद्र कुमार रजक- दुमका के अलावा डीटीओ गोड्डा का प्रभार
संतोष सिंह- लातेहार
भगीरथ प्रसाद- कोडरमा
सौरभ प्रसाद- रामगढ़
कृष्ण कन्हैया राजहंस- लोहरदगा के अलावा डीटीओ खूंटी का प्रभार
मनीष कुमार- गढ़वा
ओमप्रकाश यादव-धनबाद के अलावा डीटीओ जामताड़ा का प्रभार

error: Content is protected !!