Jharkhand:राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी किया, प्रोन्नत हुए चार आईपीएस की हुई पोस्टिंग,नवीन कुमार सिंह बने एडीजी अभियान..
राँची।राज्य के चार आईपीएस अधिकारी प्रोन्नत हुए।प्रोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है।राज्य सरकार ने एक जनवरी की देर रात आईजी से एडीजी रैंक में प्रोन्नत नवीन कुमार सिंह को एडीजी अभियान बनाया है।इसके अलावा तीन अन्य आईपीएस की पोस्टिंग की गई है।
इन आईपीएस को मिली पोस्टिंग
आईजी मानवाधिकार के पद पर पदस्थापित नवीन सिंह को एडीजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए एडीजी अभियान के पद पर पदस्थापित किया गया है।
राँची रेंज डीआईजी के पद पर पदस्थापित अखिलेश कुमार झा को IG रैंक में प्रोन्नति देते हुए आईजी मानवाधिकार बनाया गया है।
जैप-9 के कमांडेंट के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को DIG रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी बजट बनाया गया हैं।
सीआईडी एसपी के पद पर पदस्थापित सुनील भास्कर को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सुनील भास्कर को डीआईजी सीआईडी बनाया गया है।
बता दें राज्य के 8 IPS अफसरों के प्रोन्नति पर बीते 22 दिसंबर को मुहर लग गयी थी।इनमें नवीन सिंह, अनूप बिरथरे, मयूर पटेल कन्हैया लाल, राकेश बंसल, सुनील भास्कर,अखिलेश कुमार झा, एम तमिल वानन और अनीश गुप्ता शामिल है। जिनमें एक आईपीएस को एडीजी रैंक में एक को IG रैंक में और चार IPS को DIG रैंक में प्रोन्नति दी गयी है।