Jharkhand:एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम ने पीएलएफआई का कुख्यात सब-जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी उर्फ तूफान जी को गिरफ्तार किया,एक देशी कार्बाइन,13 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद।

राँची।राँची पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी।आगजनी समेत 29 घटनाओं में शामिल पीएलएफआई जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान उर्फ तूफान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कृष्णा उर्फ सुल्तान जी उर्फ तूफान जी को गिरफ्तार किया है।कृष्णा के पास से पुलिस ने एक देशी कार्बाइन, 13 जिंदा गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।आज राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

गिरफ्तार पीएलएफआई जोनल कमांडर कृष्णा यादव राँची, लातेहार,लोहरदगा, चतरा और हजारीबाग जिले में पुलिस के लिए आतंक बना हुआ था।कृष्णा यादव के द्वारा इन सभी जिलों में विकास कार्य में लगी कंपनी के ठेकेदार, ईट भट्ठा के मालिक से लेवी वसूलने और कोल परियोजना में आगजनी करने के कई मामले दर्ज हैं।कृष्णा यादव के निशानदेही पर चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ से कार्बाइन और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया

कुख्यात सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव कई बड़े उग्रवादी कांडों में आरोपी है. हाल के दिनों में कृष्णा यादव ने चतरा जिले पिपरवार में बीते 18 अक्टूबर की रात वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. इससे पहले कृष्णा यादव ने अपने दस्ते के साथ बीते 23 अगस्त को पिपरवार स्थित कांटाघर को बम से उड़ा दिया था।कृष्णा यादव राँची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढमू के साथ साथ चतरा के पिपरवार में सक्रिय था।कृष्णा के गिरफ़्तारी से पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है।माना जा रहा है कि पीएलएफआई का ये उग्रवादी दिनेश गोप के काफी करीबी है।सूत्रों के अनुसार राँची पुलिस को पूछताछ में कृष्णा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान जी उर्फ तूफान जी को राँची और लोहरदगा पुलिस की संयुक्त टीम के साथ टेक्निकल सेल की टीम ने छापेमारी कर लोहरदगा के सेंहा इलाके गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!