Jharkhand:मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

गिरिडीह।मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा।इसका वीडियो वायरल हो रहा है।यह मामला जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के डोकोडीह पंचायत का है।जहां मुखिया प्रत्याशी मो. शाकिर के नामांकन के दौरान निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाए जाने का मामला सामने आया है।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाया जाता देखा जा रहा है।बुधवार देर शाम को इस वीडियो की जानकारी पुलिस को भी लगी और पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।इस वायरल वीडियो की झारखण्ड न्यूज कोई पुष्टि नहीं करती है।

जानकारी के मुताबिक डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मो. शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहा था।यह समर्थकों के साथ गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचा ही था कि यहीं पर कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया।दूसरी तरफ बुधवार की देर शाम को इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गिरिडीह में लगा पाकिस्तान का नारा
error: Content is protected !!