#jharkhand:साली ने जीजा के ऊपर दर्ज कराई एफआईआर,कहा-जीजा करते हैं छेड़खानी,हिंदपिड़ी थाना क्षेत्र का मामला।

राँची।राजधानी राँची में एक रिश्ते में मजाक मंहगा पड़ गया।जी हां मजाक करना मंहगा पड़ा गया।एक जीजा को साली के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। साली को जीजा का मजाक इतना नगवार गुजरा कि उसने थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी है।

मामला हिंदपीढ़ी थाने का है। यहां के बंसी चौक निवासी पीड़िता ने थाने में जीजा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता कहा है कि मजाक के दौरान उनके जीजा ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़िता ने किसी की नहीं सुनी
साली के एफआईआर दर्ज कराने के बाद समझौते की खूब कोशिश हुई। थाने में पीड़िता के परिजन और आरोपी जीजा के परिजनों ने केस वापस लेने की बात कही। समझौता कराने का हर स्तर पर प्रयास किया गया। लेकिन, पीड़ित नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी होगी। वहीं, इस मामले में पुलिस 164 का बयान भी दर्ज कराएगी।

error: Content is protected !!