Jharkhand:सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में डायन बिसाही के आरोप में महिला का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया,9 आरोपी गिरफ्तार..
सिमडेगा।कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोंबोकेरा गांव में डायन बिसाही के आरोप मे एक महिला के सिर के बाल को काटकर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार कोम्बाकेरा गांव में गांव की महिलाओ के द्वारा ही एक महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उसका बाल काटा गया और पूरे गांव में घुमाया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस सेामवार को गांव पहुंच जांच की। जहां काफी पुछताछ करने के बाद ग्रामीणो ने दबे जुबान बताया कि डायन बिसाही करने वाली एक महिला के खिलाफ गांव के महिलाओ की पाहन की अध्यक्षता में पंचायती हुई थी।पंचायत में बताया गया था कि पिछले दिनो गांव में एक मौत हुई थी। मौत के पीछे महिला के द्वारा जादू टोना किए जाने की शिकायत बैठक में हुई। जिसके बाद पंचायत ने महिला का सिर का बाल काटकर गांव में घुमाने की सजा सुनाई।वहीं घटना के बाद पीड़ित महिला ने कोलेबिरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद हरकत में आई कोलेबिरा पुलिस ने एसपी डॉ शम्स तबरेज के निर्देशानुसार एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की छानबीन में जुट गई।छानबीन में मामले में दोषी नौ लोगों को जिसमें छह महिला एवं तीन पुरुष जिसमें एक नाबालिग भी है को मंगलवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर को कोम्बाकेरा गंझूटोली की एक महिला को गांव के ही ग्रामीणों के द्वारा डायन बिसाही के आरोप लगाकर पाहन के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पीड़ित महिला का बाल काटकर पूरे कोम्बाकेरा गंझूटोली में घुमाया।ततपश्चात पीड़ित के द्वारा सोमवार के सन्ध्या में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई।जिसके आधार पर कोलेबिरा थाना कांड संख्या 41/20 दर्ज करते हुए धारा-341,323,448,504,506,509,34 एवं 3/4 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।गिरफ्तार आरोपियों में कोम्बाकेरा गंझूटोली निवासी मालावती देवी,आशा देवी,ललित देवी,लीलावती देवी,अंगनि देवी,ललिता देवी,अजित साहू,किशुन पाहन एवं एक नाबालिग युवक है।वहीं छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से बानो इंस्पेक्टर आलोक कुमार,कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत,पीएसआई रंजीत कुमार महली,सुमन कुमार,संतोष कुमार,बीरेंद्र शर्मा,अखिलेश कुमार दुबे,कोलेबिरा एवं बानो थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा