Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई के चार दस्ते सदस्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सिमडेगा:- बानो पुलिस ने पीएलएफआई के चार दस्ते के सक्रिय सदस्य को जंगल से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए जानकारी देकर बताया कि बानो थाना क्षेत्र अंतर्गत कनरवा जंगल एवं दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलएफआई के दस्ते सदस्यों की घूमने की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभियान निर्मल गोप के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया ।तथा छापामारी दल के द्वारा सूचना अनुसार बानो थाना क्षेत्र के कनरवा जंगली एवं दूर-दराज क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान पुलिस की आहट को पाकर जंगली क्षेत्र में कुछ लोग हथियार के साथ भागने लगे ।जिन्हें छापेमारी दल की ओर से चारों ओर से घेराबंदी करते हुए चार व्यक्तियों को हथियार, गोली के साथ पकड़ा गया। जिसे पूछने पर अपना नाम अलाउद्दीन बरला ,किरण समद ,अमर समद, अकीलन समद बताया ।चारों से पूछताछ के क्रम में बताएं कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे पुलिस द्वारा सभी लोगों को हथियार गोली मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल में मुख्य रूप से एसपी अभियान ,बानो सर्कल के इंस्पेक्टर आलोक सिंह ,सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर विष्णुदेव यादव, थाना प्रभारी बानो प्रभात कुमार, पीएसआई चंदन कुमार ,मणि भूषण पासवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

रिपोर्ट:विकास साहू, सिमडेगा

error: Content is protected !!