Jharkhand:रामगढ के कुजू ओपी क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है.

रामगढ़।राँची-हजारीबाग फोरलेन के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह घटना जिले के कुजू ओपी क्षेत्र स्थित राँची-हजारीबाग फोरलेन के पास पैंकी बिरसा चौक के पास हुई है।जहां से युवक का शव बरामद हुआ है।युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले में की छानबीन में जुटी हुई है।शनिवार को स्थानीय लोगों ने युवक के शव को देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. आसपास के लोगों से पुलिस ने युवक की पहचान कराने की कोशिश भी लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई है।वहीं,युवक की हत्या किस वजह से की गई है अबतक इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया है. इस मामले में कुजू ओपी प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया की युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।युवक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!