Jharkhand:राहत की खबर,करीब नौ माह बाद फिर पटरी पर दौड़ने लगी ये ट्रेने,राँची रेल मंडल से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू..

राँची।राहत की खबर है।करीब नौ महीने बाद एक बार फिर से राँची रेल मंडल से आज शनिवार को कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेलवे के पीआरएस काउंटर,अनारक्षित टिकट काउंटर, यूटीएस एप्प,एटीवीएम या आइआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट ले सकते हैं।राँची से दुमका और लोहरदगा समेत अन्य स्थानों के लिए यात्रा करने में लोगों को आसानी हो रही है।

ट्रेन संख्या 08619 राँची-दुमका स्पेशल ट्रेन का राँची से प्रस्थान रात 9.30 बजे होगा और दुमका सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 68039 राँची-लोहरदगा मेमू ट्रेन राँची से दोपहर 2.55 बजे खुल गयी तथा लोहरदगा शाम 4.20 बजे पहुँची। ट्रेन संख्या 68040 लोहरदगा-राँची मेमू ट्रेन लोहरदगा से शाम 4.45 बजे खुलेगी तथा राँची शाम 6.20 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 08085 खड़गपुर-राँची मेमू ट्रेन खड़गपुर से सुबह 4.40 बजे खुली तथा राँची दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68141 राँची- लोहरदगा मेमू ट्रेन राँची से शाम 6.40 बजे खुलेगी तथा लोहरदगा रात 8.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68142 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन लोहरदगा से रात 8.30 बजे खुलेगी तथा राँची रात 9.50 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन हटिया से 5.05 बजे खुलेगी तथा राउरकेला रात 11.15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन हटिया से सुबह 4.25 बजे खुलेगी तथा टाटा सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 58661 टाटा-हटिया पैसेंजर टाटा से दोपहर 12.45 बजे खुलेगी तथा हटिया शाम 6.55 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 68041 आद्रा- बरकाकाना मेमू ट्रेन सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़ कर चलेगी. यह ट्रेन आद्रा से सुबह 4.55 बजे खुलेगी और मुरी सुबह 7.30 बजे तथा बरकाकाना सुबह 9.45 बजे पहुंचेगी व ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना–आद्रा मेमू ट्रेन बरकाकाना से दोपहर 2.05 बजे खुलेगी और मुरी दोपहर 3.30 बजे तथा आद्रा शाम 7.15 बजे पहुंचेगी।
साभार:पीके

error: Content is protected !!