Jharkhand:बड़ी घटना के अंजाम देने से पहले ही राँची पुलिस ने तीन नक्सली को गिरफ्तार किया,हथियार व गोली बरामद

राँची।राजधानी राँची में जमीन कारोबारी की हत्या करने आये पीएलएफआई के तीन नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार हुए तीनों नक्सली पीएलएफआई कमांडर पुनई उरांव के बुलावे पर आया था। गिरफ्तार नक्सलियों में सुइया टोप्पो उर्फ विजय टोप्पो, मागा उरांव उर्फ मनीष और अनूप कुजूर शामिल है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर राँची पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ा है। इनलोगों के पास से पुलिस को हथियार, गोली और मोबाइल मिला है। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कुछ खास जानकारी नही दिया है।राँची पुलिस की टीम कमांडर पुनई को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

एसएसपी सुरेंद्र झा को मिली सूचना पर नक्सलियों का मंसूबा हुआ फेल।

गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में एसएससी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसएसपी की क्यूआरटी टीम,कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह समेत पुलिस फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनहोरा में छापेमारी शुरू की।पुलिस टीम को देख तीनों नक्सली खेत मे भागने लगे। इसके बाद क्यूआरटी की टीम ने तीनो को खदेड़ कर पकड़ा। फिर तीनों ने पूछताछ में कमांडर पुनई द्वारा बुलाने की बात को स्वीकार किया है।

error: Content is protected !!