Jharkhand:जमशेदपुर में छिनतई का विरोध किया तो ट्रांसपोर्टर को मारा चाकू,एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया,दूसरा भागने में कामयाब

जमशेदपुर।बर्मामाइंस थाना अंतर्गत पार्किंग एरिया में एक ट्रक चालक से शुक्रवार की देर रात छिनतई का विरोध कर रहे ट्रांसपोर्टर को दो युवकों ने चाकू मार दी। चाकू ट्रांसपोर्टर बर्मामाइंस के हरिजन बस्ती निवासी महेश राउत के पेट मे लगी है। उसे इलाज के लिए एमजीएम आस्पताल लाया गया। वहीं, ट्रांसपोर्टर को चाकू मारने के एक अारोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।आरोपी सीतारामडेरा के छायानगर निवासी कृष्णा मुखी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।

पुलिस पकड़ाए युवक से उसके साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। महेश राउत ने बताया दो युवक पार्किंग एरिया में एक ट्रक चालक से छिनतई का प्रयास कर रहे थे। वह बीच-बचाव करने गया तो एक युवक ने उसके पेट में चाकू मार दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से भाग निकला। घटना शुक्रवार देर रात की है।

error: Content is protected !!