Jharkhand:पुलिस ने गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे गांव में एक घर से शव बरामद किया,युवक का शव दो दिन से घर में पड़ा था,एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रामगढ़।जिले के गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे गांव में एक युवक का शव दो दिनों से एक घर में पड़ा रहा। ग्रामीण इस मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं। लेकिन मृतक के घरवाले बीमारी से मौत बता रहे हैं। इससे मामला पूरी तरह से रहस्यमय बना हुआ है।इधर सूचना मिलने के बाद गोला थाना पुलिस गुरुवार की सुबह घटना स्थल पहुंची। आवश्यक छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार कोरांबे गांव में दिनेश करमाली व पड़ोस के कुछ लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना के दिन ही दिनेश की मौत हो गई। इसके बाद दो दिन तक शव घर में ही पड़ा रहा। बताया गया कि मृतक युवक के परिजनों को डराया धमकाया भी गया था। इस कारण उसके परिजन चुप थे। दो दिनों बाद गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मारपीट करने वाले दबंग लोग बताए जा रहे हैं। गोला थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। दो दिन बीत जाने के कारण शव से बदबू भी आ रही है।

error: Content is protected !!