Jharkhand:गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या,छानबीन में जुटी है पुलिस

गुमला।जिले घाघरा थाना क्षेत्र के बिमरला बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में 50 वर्षीय खदी उरांव की हत्या टांगी से काट कर दी गयी। घटना गुरुवार के अपराह्न करीब ढाई बजे की है। बता दें कि खदी बॉक्साइट माइंस में मजदूर मुहैया करने का काम करता था और करीब नित्यदिन बिमरला माईन्स जाया करता था। घटना के बावत मृतक के पुत्र रोनित ने बताया की उसके पिता सुबह 8 बजे घर से निकले थे और करीब 11 बजे खदी से घरवालों की बात भी उससे हुवी थी। खदी की हत्या माईन्स क्षेत्र स्थित होटल के समीप की गई। लेकिन हत्या के बाद होटल संचालक डर से भाग निकले। बता दें कि मृतक घुँघरूपाट का रहने वाला है। जो अति सुदूरवर्ती एवम उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है।

वहीं बताया जा रहा है कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या उसे पकड़कर बेरहमी उसकी हत्या की गई हो। घटना स्थल के समीप एक नही तीन चार होटल है ऐसे में हत्यारे को भी लोगों ने देखा होगा लेकिन डर से लोग भाग निकले। यहां यह बताना आवश्यक है कि बिमरला माईन्स क्षेत्र में पुलिस पिकेट भी है और ऐसे में हत्या की घटना घटित होना कई सवाल खड़ी करती है।इधर देर शाम में शव पुलिस ने कब्जे में लिया है।

error: Content is protected !!