Jharkhand:सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में नशे में मिली युवती,पुलिस छानबीन कर रही है

जमशेदपुर।जमशेदपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है।हालांकि पुलिस दुष्कर्म की घटना से इंकार कर रही है।।बताया जा रहा है कि बिरसानगर जोन नंबर 2 स्थित उड़िया स्कूल के पास गुरुवार देर रात एक युवती को अर्धनग्न अवस्था में भटकता पाया गया।बताया गया कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 100 डायल कर पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सही सलामत थाने ले गई।युवती काफी नशे में थी।वह इतने नशे में थी कि उसे कुछ समझ में ही नही आ रहा था।इधर पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसने कई बातें बताई।महिला पुलिस द्वारा पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वह मानगो के आजादनगर की रहने वाली है और शादीशुदा है।वह अपने पुराने दोस्तों के साथ पार्टी करने आई थी,जिसमे तीन लड़के और उसे मिलाकर तीन युवतियां थी।रात को उसको भी लड़को ने शराब पिला दी।शराब पीने के कुछ भी याद नहीं।बताया जाता है कि लड़की के साथ वहशी हरकत भी की गई और लड़के उसको छोड़कर भाग गए।जब वह उठी तो खुद को सड़क पर पाया।उसने किसी तरह स्थानीय लोगों से मदद और पुलिस को बुलाने को कहा उसके बाद इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी हिरासत में ले लिया है।सभी से थाने में पूछताछ हो रही है। इस मामले में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि युवती ने सामूहिक दुष्कर्म की बात से इंकार किया है।हालांकि सभी की पहचान की जा चुकी है।फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!