Jharkhand:कतरास के साउथ गोबिंदपुर रेलवे साइडिंग में ताबड़तोड़ फायरिंग,जांच में जुटी है पुलिस
धनबाद।कतरास में धर्माबान्ध ओपी अंतर्गत साउथ गोबिंदपुर रेलवे साइडिंग में शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैला दिया। इसके बाद वह आराम से चलते बने। रंगदारों की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा थी जो चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर ट्रांसपोटिंग के रास्ते साइडिंग में पहुंचे थे। हाजिरी घर के समीप रुक कर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग वहां अफरातफरी मच गई। वहां धरना दे रहे पूर्व परिवहन कंपनी के कर्मी और बीसीसीएल के कर्मी जान बचाने के लिये इधर उधर भागे। करीब आधा घंटा के बाद धरमाबांध ओपी प्रभारी पुनीत मिंज, मधुबन थानेदार सोनू चौधरी, सोनारडीह ओपी प्रभारी नीरज झा पहुंचे । पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किया।
दरअसल, कोयले की ढुलाई करने वाली मुंडेन कंपनी के कर्मी नई परिवहन कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार से साइडिंग में धरना पर बैठे थे। मुंडेन कंपनी कार्यावधि तीन दिन पूर्व समाप्त हुई है। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे भाजपा के वरीय नेता ग़ौरचन्द बाउरी ने कहा कि कर्मियों की आवाज को दबाने के लिए घटना को अंजाम दिया है, जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। हर हाल में पूर्व कंपनी के कर्मियों को काम देना होगा। मालूम हो कि इसी रेलवे साइडिंग में मैनुअली रैक लोडिंग की मांग को लेकर गत सप्ताह इंटक समर्थकों ने अनिश्चितकालिन धरना शुरू किया था, जो 5 दिन बाद महाप्रबंधक के साथ हुई वार्ता के बाद समाप्त हुवा था।