Jharkhand:नाबालिक युवती को भगाने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा।कोलेबिरा पुलिस ने नाबालिग युवती को अपहरण कर भगाने वाला युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।जानकारी देते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोकबा गाँव की युवती को बरवाडीह विद्यालय जाने के क्रम में 27 अक्टूबर को अपहरण कर लिया था ।इस मामले में परिजनों ने कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज करवाया था घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया उनके निर्देशानुसार छापामारी दल में शामिल थाना प्रभारी कोलेबिरा कांड के अनुसंधानकर्ता एवं शसस्त्र बल के द्वारा लगातार संभावित जगहों पर छापेमारी किया गया इसी क्रम में 31 अक्टूबर को कोलेबिरा ,जलडेगा बाँसजोर ,बिरमित्रपुर ,राउरकेला होते हुए जरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी करते हुए मनोहरपुर की ओर आगे बढ़े। इसी दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लड़का एवं लड़की बैग टांग कर जंगल की ओर जाते हुए देखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार उसे दिशा में छापामारी दल जब जंगल की ओर आगे बढ़ा तो कुछ दूर नदी किनारे एक पेड़ के नीचे दोनों लड़का लड़की को बैठे हुए पाए गए। कांड में प्राथमिकी अभियुक्त के पास एक मोबाइल बरामद हुआ और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिस पर अभियुक्त ने अपना नाम बाबुलाल नायक बताया। जिसे जेल भेज दिया हमारे दल में थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पीएसआई प्रमोद कुमार पंडित ,हवलदार वीरसा उरांव , राजकेश्वर भगत एवं वीरेंद्र मुंडा शामिल थे।

रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा

error: Content is protected !!