Jharkhand:गुमला पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहान टोपनो,हथियार बरामद

गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर जोहान टोपनो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहे।गौरतलब है कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर जोहान टोपनो दस्ते के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा होने की सूचना एसपी को मिली थी।उसके बाद जोहान टोपनो को पकड़ने के लिए एसपी ने बसिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई।पुलिस की टीम ने टुंरूडू-डहुटोली मोड़ के पास पीएलएफआई एरिया कमांडर 23 वर्षीय जोहान टोपनो को गिरफ्तार किया।उसके पास से एक लोडेड रिवाल्वर, जिंदा गोली और एक बाइक जब्त किया गया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई में उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

बताया गया कि पीएलएफआई एरिया कमांडर जोहान टोपनो, तुरी गड़ा रनिया, खूंटी का रहने वाला है।जोहान के खिलाफ गुमला,सिमडेगा और खूंटी जिले में कुल 13 मामले दर्ज है।पुलिस फरार हुए अन्य उग्रवादियों की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!