Jharkhand:लोहरदगा में पकड़े गए नक्सलियों की तस्वीर आई सामने,10 लाख का इनामी नक्सली बलराम सहित 10 नक्सली हुआ है गिरफ्तार

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के पेशरार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान झारखण्ड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 10 लाख के इनामी बलराम उरांव समेत 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए भाकपा माओवादी नक्सलियों की तस्वीर सामने आई है।

10 नक्सली हुए है गिरफ्तार:

भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ पिछले 12 दिनों से लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सली शैलेंद्र नगेसिया, रविंद्र गंझू की पत्नी ललिता देवी, मारकुश नगेसिया, वीरेन कोरवा, मुकेश कोरवा, शैलेश्वर उरांव, बलराम उरांव, शीला खेरवार और दशरथ खेरवार को गिरफ्तार किया है।इसमें जोनल कमांडर बलराम उरांव पर दस लाख रुपये का इनाम है।

error: Content is protected !!