Jharkhand:ओवरटेक के चक्कर में डंपर ने कार में मारी टक्कर,एक माह की बच्ची को डॉक्टर के पास ले जा रहा परिवार बाल-बाल बचा

जमशेदपुर।सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव एक्सएलआरआई के पास आज मंगलवार की सुबह डंपर ने मारुति-800 कार को टक्कर से मार दी। इस घटना में कार सवार एक माह की बच्ची समेत 4 बाल बाल बचे।ओवरटेक करने के चक्कर में डंपर ने कार को साइड से टक्कर मार दिया। इससे कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और डंपर चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर थाना ले गई। इस घटना में कार चालक सोनारी निवासी संदीप पांडेय की पत्नी को हल्की चोट आई है। जबकि उनकी एक माह की बच्ची, मां और वे खुद बाल-बाल बच गए।वहीं संदीप पांडेय ने बताया- वे अपनी पत्नी और मां के साथ बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में डंपर चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार के एक साइड का दोनों चक्का उठ गया। कार पलटने से बाल-बाल बची।

error: Content is protected !!