Jharkhand:गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिहार से बंगाल जा रहे मवेशियों से लदा तीन ट्रक जब्त,72 मवेशी जब्त,तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग।चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखण्ड एवं बिहार के बॉर्डर पर शनिवार को पुलिस ने मवेशी तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया,जिसमें उसे बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहार से मवेशी लाद करके झारखण्ड होते हुए बंगाल जाने के क्रम में तीन ट्रक को जब्त कर लिया।जब्त किये गये इन तीन ट्रकों पर लदा 72 मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया।साथ ही मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया।वहीं इस मामले में पुलिस निरीक्षक रोहित सिंह एवं थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया की जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण की पुलिस ने यह कार्रवाई की।सूचना मिली थी कि बिहार से एनएच-2 होते हुए तीन मवेशियों से लदा ट्रक झारखण्ड होकर बंगाल जा रहा है. इसके आधार पर गश्ती दल को सक्रिय किया गया और उसने दनुआ कट के पास तीनों ट्रकों को रोका।ट्रक के साथ चल रहे तीन तस्करों को धर दबोचा गया।जब्त ट्रक संख्या BR24 GB 6807 से 20 गाय, 08 बैल, ट्रक संख्या BR24 GB 7610 से 28 गाय एवं ट्रक संख्या WB23 DI 6494 से 14 बैल एवं 2 गाय बरामद हुई है। सभी मवेशियों की पशु चिकित्सक से जांच कराने के बाद गौरक्षिणी में रखा गया है।

गिरफ्तार तस्करों ने खोले कई राज:
गिरफ्तार कृष्णा सिंह (24 वर्ष, पिता कल्लू सिंह, साकिन धनगाई), मो शाहिद खान (26 वर्ष, पिता वकील खान, साकिन विक्रमगंज रोहतास) एवं लाल बिहारी यादव (23 वर्ष, पिता छोटेलाल सिंह, भोजपुर बिहार) ने पुलिस के सामने मवेशी तस्करी के करोबार से जुड़े कई लोगों के राज खोले हैं।इन तस्करों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।तस्करों के पास से बरामद मोबाइल को खंगाला जा रहा है ।झारखण्ड में प्रवेश करने के पहले तस्करों ने किन-किन लोगों से बात की है, उसकी भी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!