Jharkhand:भालू के हमले से वृद्ध की मौत,जंगल में बैल चराने गया था

गुमला।जिले के डुमरी थाना इलाके में भालू ने एक वृद्ध को मार डाला है।बताया गया कि छोटा कटरा गांव निवासी 65 साल महजूर उरांव को जंगली भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए गुमला भेज दिया।मृतक़ के परिजनों के अनुसार,बुधवार को महजूर उरांव बैल चराने के लिए गांव के पास लकड़ा गढ़ा जंगल गया था। शाम होने पर बैल वापस घर लौट गए, पर महजूर देर रात तक वापस घर नहीं लौटा।रात में परिवार वाले ढूंढने गए पर नहीं पता चला। उसके बाद गुरुवार को भी उसे ढूंढना प्रारंभ किया गया। सुबह लकड़ा गढ़ा जंगल में महजूर को मृत अवस्था में पाया गया। उसके सिर और सीने पर भालू के हमले के निशान पाए गए हैं।मृतक के परिवार वाले और ग्रामीणों ने वनपाल और थाना को खबर कर मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही वनरक्षी अकील अहमद पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगभग 4 लाख रु मुआवजा की राशि दिए जाने का प्रावधान है। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!