Jharkhand:इस बस मालिक का ऑफर,कोरोना टीका लगवाईये और 50% भाड़ा देकर सफर कीजिये

राँची।कोरोना को लेकर जागरूकता बहुत जरूरी है।इसी जागरुकता अभियान में झारखण्ड के बस मालिक ने जागरूकता के साथ ऑफर का एलान कर दिए हैं।ताकि लोग कोरोना महामारी को रोकने में कामयाब हो।खूँटी जिला के मुरहू निवासी अरुण साबू उर्फ बट्टू बाबू ने उनकी बस से सफर करने वालो के लिए आज एक ऑफर निकाले है।शक्तिपुंज नामक बस से सफर करने वाले जो झारखण्ड के हर जिले में बस जाती है।इस बस से जो भी कोरोना का टीका लगाए है उनके लिए बस भाड़ा आधा कर दिया गया है।आज जो भी कोरोना का टीका लगाकर बस में सफर करेंगे उनके लिए ये ऑफर है।बस प्रबंधक अरुण साबू उर्फ बट्टू बाबू ने बताये की आज 15/04/21 को जिन्होंने टीका लगवाया है।उनको बस किराया में मिलेगा 50% की छूट दी जा रही है।बशर्ते उनको टीका का बस कंडक्टर या ड्राईवर को मैसेज दिखाना है।और 50% किराया देकर कही भी यात्रा कर सकते है।उन्होंने बताये की हर दिन लोगों को जागरूक करने के लिए ऑफर निकालेंगे ताकि लोग इस महामारी को रोकने में सहभागिता बनेंगे।

नोट:ये ऑफर आज दिन भर का है-प्रबंधक

प्रबंधक का फ़ोन
7209141174

error: Content is protected !!