Jharkhand:बैंक से रुपया निकाल कर जा रहे रिटायर्ड शिक्षक से ढाई लाख रुपये की छिनतई,दो बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम..
धनबाद।निरसा बाजार से बुधवार को रिटायर्ड शिक्षक विजय प्रसाद तिवारी के हाथ से ढाई लाख रुपए से भरा बैग छीनकर अपराधी भाग निकले।बताया गया कि विजय तिवारी एसबीआइ निरसा शाखा से पैसा निकाल कर अपने घर जाने जा रहे थे। उच्चकों ने इसी दौरान घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पाकर निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।वहीं भुक्तभोगी विजय तिवारी ने बताया कि उन्होंने लगभग 3:30 बजे एसबीआई से ढाई लाख रुपया निकाला। इसके बाद बैंक के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रकम रखकर घर जाने को निकले। बैंक से मात्र 30 से 40 कदम के फासले पर उनके एक परिचित मिल गए। उन्होंने निर्माणाधीन घर देखने की जिद की तो स्कूटी की डिक्की से पैसे से भरा बैग निकाल कर अपने हाथ में ले लिया। और एनएच 2 के किनारे निर्माणाधीन घर को देखने पहुंचा ही था कि एक 25 वर्ष का युवक अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए आया। जब तक कुछ समझ पाता झपट्टा मारकर मेरे हाथ से पैसे से भरा बैग छीन लिया। हल्ला करते हुए उसके पीछे दौड़ा लेकिन उसका एक साथी मोटरसाइकिल चालू कर पहले से ही सड़क पर खड़ा था। वह दौड़कर मोटरसाइकिल पर बैठ गया और दोनों धनबाद की ओर भाग निकले। इसके बाद घटना की जानकारी निरसा पुलिस को दी गई।वहीं निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि झपट्टा मार गिरोह के सदस्य जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एसबीआई से लेकर निरसा बाजार के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।