Jharkhand News Exclusive:पीएलएफआई के एरिया कमांडर तुलसी पाहन सहित तीन गिरफ्तार,तुलसी ने जब तान दी डीएसपी की ओर पिस्टल,कार्बाइन सहित पाँच हथियार बरामद,तीनों से थाना में घंटों पूछताछ की एएसपी,डीएसपी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी।
राँची।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में पीएलएफआई एरिया कमांडर तुलसी पाहन समेत तीन गिरफ्तार।अनगड़ा एवं तुपुदाना से गिरफ्तार पीएलएफआई के एरिया कमांडर तुलसी पाहन, राकेश कुमार दास एवं प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन से मंगलवार को नामकुम थाना में रखकर कई घन्टे पुछताछ की गई।हटिया एएसपी विनित कुमार,डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार एवं स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने लगभग पांच घंटे पुछताछ की।पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना हैं।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर करवाई-
कामयाबी वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना और उनके निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में मिली है।हालांकि फिलहाल पुलिस अन्य गिरफ्तारी व अन्य जानकारी देने से इंकार कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार ने खेलगांव ओपी एवं अनगड़ा थाना सीमा से तुलसी पाहन ( हेसल अनगड़ा निवासी) को गिरफ्तार किया है।तुलसी की निशानदेही पर पुलिस ने तुपुदाना से प्रदीप गाड़ी उर्फ लादेन (सतरंजी निवासी)एवं राकेश कुमार दास (कल्याणपुर,सिंह मोड़ निवासी ) को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक रेगुलर कार्बाइन सहित पाँच हथियार बरामद किया है।
बाल बाल बचे डीएसपी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना और उनके निर्देश पर डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम टाटीसिलवे के रास्ते अनगड़ा और खेलगांव ओपी क्षेत्र के बॉर्डर पर पहुंची।पुलिस को आता देख तुलसी पाहन ने फायरिंग के लिए पिस्टल निकालकर पिस्टल डीएसपी की ओर तान लिया था।परन्तु डीएसपी ने सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ लिया।वहीं अन्य पुलिस वाले ने मोर्चा सम्भाल कर चारों ओर से घेर लिया,लेकिन डीएसपी की सूझबूझ से तुलसी दबोचे गए।वहीं दस्ते में शामिल दो से तीन सदस्य फरार हो गए।
मिली जानकारी अनुसार कल राँची पुलिस इस सम्बंध में प्रेस वार्ता कर ज्यादा खुलासा कर सकती है।जानकारी अनुसार पुलिस इन पकड़े गए उग्रवादियों से पूछताछ के बाद कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।