Jharkhand:ट्रक चालक की लापरवाही,स्कूटी और साइकिल सवार को कुचला,दोनों की मौके पर मौत,स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

बोकारो।सड़क हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।बताया गया कि ट्रक ने स्‍कूटी और साइकिल सवार को चपेट में ले लिया।जिससे दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना बोकारो के बारी को-ऑपरेटिव मोड़ पर एनएच-23 पर हुआ।बताया जा रहा है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि एक बुजुर्ग के शव के टुकड़े में बंट गया।वहीं मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान बारी कोऑपरेटिव निवासी अरुण ओझा और चित्रगुप्त कॉलोनी धनंजय कुमार के रूप में की गई। अरुण ओझा स्कूटी से जा रहे थे और धनंजय साइकिल से कुछ काम के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान बारी कोऑपरेटिव मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है।और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता, त‍बतक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्‍थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है।

error: Content is protected !!