Jharkhand:नक्सलियों ने पुलिस पिकेट के पास की गोलीबारी,सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की

सरायकेला। झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर कुचाई और खूंटी जिले के अड़की सीमा पर पुनीसीर गांव के पास स्थित झारखण्ड जगुआर पिकेट के पास नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। वहीं, दूसरी ओर इस फायरिंग के बाद झारखण्ड जगुआर पिकेट पर तैनात जवानों में भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।बताया जाता है कि दोनों ओर से 50-60 राउंड से अधिक की फायरिंग हुई। इसके बाद नक्सली रात के अंधेरे में वहां से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने नक्सली पर्चा बरामद किया है। पुलिस जंगलों में सर्च अभियान चला रही है।ये घटना सोमवार देर रात की है।बताया गया कि घटना के बाद झारखण्ड जगुआर कैंप के आसपास के जगलों में सरायकेला-खरसावां और खूंटी जिले की पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने पुनीसीर पिकेट के पास फायरिंग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस का सर्च अभियान जारी है। बता दें कि 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए द्वारा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।नक्सली संगठन पीएलजीए द्वारा 2 से 8 दिसंबर तक स्थापना दिवस मनाये जाने को लेकर झारखण्ड पुलिस पहले से अलर्ट है. किसी तरह की अनहोनी को लेकर झारखण्ड पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश था।सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने को कहा गया था। इसी बीच नक्सलियों ने पिकेट के पास फायरिंग कर दी। लिहाजा पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।इस दौरान रात के अंधेरे में नक्सली भाग निकले. पुलिस जंगलों में सर्च अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!