Jharkhand:दो बच्चों के साथ माँ मालगाड़ी(ट्रेन) के आगे कूद गई,माँ और एक बेटे की हुई मौत,एक बच्चा घायल..
हुसैनाबाद में एक महिला दो पुत्रों के साथ मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग,माँ और एक बेटे की हुई मौत,एक बच्चा घायल..
पलाम।हुसैनाबाद में दो समेत महिला ट्रेन के आगे कूद गई।शनिवार के दोपहर एक महिला अपने दो पुत्रों के साथ जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।जिसमें महिला की घटना स्थल पर और उसका 5 वर्षीय बेटा अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।जबकि एक ढाई साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी आरपीएफ के जवानों स्थानीय लोगों ने दी।जवानों और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहाँ चिकित्सकों ने लगभग 5 वर्षीय पुत्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे पुत्र को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नही हो पायी थी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई।