Jharkhand:मास्क लगाना जरूरी है,राज्य में गुरुवार (18 मार्च) से मास्क चैकिंग अभियान,मास्क नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई

राँची।देश और राज्य में बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार भी सख्त हो गए है।लोगों की लापरवाही से कोरोना ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ लिया है।इसमे अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो आगे मुश्किल हो सकती है।इसी देखते हुए राज्य सरकार सख्त कदम उठाया है। अब गुरूवार (18 मार्च) से सभी लोगों को लगाना होगा मास्क। इसको लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। दोबारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विभाग के सचिव केके सोन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाने का सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही आम जनता से मास्क पहनने की अपील की है।

आज राज्य में कोरोना का आंकड़ा

error: Content is protected !!