Jharkhand:मनातू बीडीओ से फोन कर मांगी लेवी,पुलिस छानबीन में जुटी है
पलामू।जिले के मनातू बीडीओ नित्यानंद दास से नक्सली संगठन ने लेवी की मांग की है।नित्यानंद दास ने बताया कि बुधवार देर शाम उन्हे एक नये नंबर से फोन आया।फोन करने वाला खुद का नाम नगीना जी बता रहा है।बीडीओ ने कहा कि नगीना जी खुद को TSPC नामक नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए कहा कि संगठन को चलाने के लिए सहयोग राशि के तौर पर मुझे लेवी चाहिए।जिसे मैंने साफ तौर पर मना कर दिया हूं।
नित्यानंद दास ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।उन्होने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने और पूरी जानकारी देने के बाद भी पुलिस प्रशासन की तरफ से मुझे सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया है।जिसके कारण मैं काफी डरा हुआ हूं।उन्होने कहा कि अभी मैं ट्रेनिंग में हूं और मनातू BDO के तौर पर कुछ दिन पहले ही पदभार ग्रहण किया हूं
बता दें कि झारखण्ड में बढ़ते कोरोना की वजह से सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ा दी है।
पिछले 1 माह से लगे लॉकडाउन ने सभी की कमर तोड़ दी है। इसी का असर नक्सलियों पर भी पड़ रहा है। जिससे नक्सलियों को संगठन चलाने में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।जिस कारण नक्सलियों ने प्रशासन या ठेकेदार से लगातार लेवी की मांग कर रहे हैं।