Jharkhand:प्रेम प्रसंग मामले में होटल के पांचवीं मंजिल से कूदा प्रेमी,गम्भीर रूप से घायल.

दुमका।शहर के अशोका होटल की पांचवीं मंजिल से शनिवार की शाम एक युवक अचानक कूद गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की बेवफाई से नाराज इस युवक ने होटल के छत से कूदकर जान देने की कोशिश की है। निखिल राज सोरेन नामक इस युवक को गम्भीर रूप घायल हो गया है स्थिति नाजुक बनी हुई है।पहले इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वह मूल रूप से देवघर जिला के नवाडीह का रहनेवाला है जो वर्तमान में शहर के कड़हलबिल इलाके में अपने चाचा के घर में रह रहा था।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!