Jharkhand:खरकई नदी में नहाने का सेल्फी ले रहा था,गहरे पानी में जाने से एक युवक़ की डूबकर हुई मौत

जमशेदपुर।जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा नदी घाट के पास खरकई नदी में नहाने के दौरान रविवार की दोपहर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। उसे सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमाॅर्टम होगा।

मृतक की पहचान जुगसलाई के पटनैया मोहल्ला निवासी फैज हसन (19) के रूप में की गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। फैज हसन अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ बड़ौदा नदी घाट पहुंचा था। वहां सभी सेल्फी ले रहे थे। इसी बीच फैज नहाने के लिए नदी में कूद गया।

बताया जा रहा है कि पानी गहरा होने के कारण वह नदी में डूब गया। उसके रिश्तेदारों ने शोर मचाया तो आसपास नहा रहे लोग मौके पर जुटे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद उसे तलाशने के लिए स्थानीय गोताखोर नदी में उतरे। कुछ देर बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर पर उसका शव मिला।

error: Content is protected !!