Jharkhand:कुंआ में कूदने से मौत,पति पत्नी की मामूली विवाद में पति कुंए में कूद गया।

राँची।सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में पत्नी से मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कुएं में कूद कर जान दे दी। घटना रविवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पत्नी के साथ उसकी कहा-सुनी हो गई थी। गुस्से में वह घर से निकला और मोहल्ले के कुएं में ही छलांग लगा दी।

मृतक का नाम टुनटुन बताया जा रहा है। पड़ोसियों के मुताबिक, टुनटुन के कुएं में छलांग लगाने के बाद उसे निकालने की कोशिश की गई। इस बीच पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची। लेकिन जबतक उसे निकाला जाता टुनटुन की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नशे में होने की कही जा रही बात

स्थानीय लोगों के मुताबिक वह शराब के नशे में था। हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह नशे में था या नहीं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात ही सामने आ रही है।

error: Content is protected !!