Jharkhand:प्रेमिका से मिलने पहुँचा था जवान,जेल पहुँच गया,हरियाणा में किसान आंदोलन स्थल की सुरक्षा में तैनात था जवान,दो बच्चों के पिता हैं
चाईबासा।सीआरपीएफ के जवान शादी का प्रलोभन देकर युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार।बताया गया कि चाईबासा के सदर थाना परिसर में अवस्थित एससी-एसटी थाना की पुलिस ने एक सीआरपीएफ जवान को सोमवार को गिरफ्तार किया है।सीआरपीएफ जवान का नाम शिव पूजन कुमार सिंह (37 वर्ष) है। वह मूलरूप से गिरीडीह जिला के राज धनवार थाना का रहने वाला है। पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है।वर्तमान में वह पंजाब के जालंधर में मौजूद सीआरपीएफ 114 बटालियन में कार्यरत था। हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर उसे बहादुरगढ़ में तैनात किया गया था। बताया जा रहा है इससे पहले जवान चाईबासा में सीआरपीएफ 174 बटालियन में पदस्थापित था। वहीं 2016 से लेकर मार्च 2020 तक चाईबासा में पदस्थापन के दौरान वो चाईबासा के एक मेडिकल स्टोर में कार्यरत महिला कर्मी के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गये। तीन साल तक वो शादी का प्रलोभन देकर उक्त महिला कर्मी का शारीरिक शोषण करता रहा। अप्रैल 2020 में उसका तबादला पंजाब हो गया था। इस दौरान भी दोनों फोन के जरिये संपर्क में रहे
प्रेमिका से मिलने पहुँचे थे जवान,प्रेमिका ने शादी करने कहा
बताया गया कि बीते शनिवार को शिव कुमार पूजन युवती से मिलने चाईबासा आ गया। यहां दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इस क्रम में शिव पूजन ने युवती के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे काफी बुरा-भला कहा। इससे आहत होकर युवती ने रविवार की शाम को सीआरपीएफ जवान शिव पूजन के खिलाफ एसटी-एससी थाना में आकर प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शिव पूजन को सोमवार को अहले सुबह चाईबासा में एसपीजी मिशन कंपाउंड परिसर के एक मकान से धर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।वहां से उसे चाईबासा मंडलकारा भेज दिया गया है।
इधर एसटी-एससी थाना प्रभारी एसके पासवान ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। शिव पूजन ने पहले शादी का प्रलोभन देकर युवती से संबंध बनाए। अब जब युवती शादी का जोर दे रही है तो वो इनकार कर रहा है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। युवती का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। आगे का अनुसंधान जारी है।