Jharkhand:जमशेदपुर के सोनारी में व्यापारी के फ्लैट से नकद समेत लाखों के गहनों की चोरी,पुलिस छानबीन में जुटी है
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर से बड़ी खबर है जहां व्यवसायी के फ्लैट से लाखों के गहनों की चोरी हो गई है।मामला सोनारी थाना क्षेत्र के विजया शताब्दी अपार्टमेंट के साबरमती ब्लॉक के फ्लैट संख्या 1211 की है।जहां लाखों की चोरी कर ली।फ्लैट निवासी एन घोष ने चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।एन घोष के मुताबिक उनके फ्लैट से 1.20 लाख नकद समेत लगभग 50 से 60 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है।जिसमे सोने एवं हीरे के गहने शामिल है।इधर एन घोष ने घर में काम करने वाली लता, रुक्मणि, चांदनी और रूपा पर चोरी का आरोप लगाया है।घोष के मुताबिक चोरी 1 जनवरी से लेकर 19 फरवरी के बीच हुई है।मिली जानकारी के अनुसार एन घोष की बिष्टुपुर में रेलिश नामक दुकान है।उनके घर के एक तिजोरी मे गहने और रुपए रखे हुए थे।जब गहनों की जरूरत पड़ी तो देखा कि गहने गायब है।हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया है।रविवार को पुलिस ने उसके घर जाकर पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।आखिर चोरी की घटना हुई तो तिजोरी पर नजर क्यों नही पड़ी ?वहीं नौकरानी पर इल्जाम लगा है क्या इतने गहने की चोरी कर ली और मकान मालिक को पता ना चला ?