#Jharkhand:घुसखोर एएसआई को 2500 रूपये घुस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।

जमशेदपुर/सरायकेला:झारखण्ड में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी दौरान बुधवार को एसीबी जमशेदपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए नीमडीह थाना के एएसआइ अरुण कुमार वर्मा को 2500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।एसीबी की टीम एएसआइ अरुण कुमार वर्मा को अपने साथ लेकर जमशेदपुर चली गयी, जहां उनसे पूछताछ की जायेगी।

बताया गया कि एएसआइ अरुण कुमार वर्मा के द्वारा चांडिल के रहनेवाले नितेश तिवारी नाम के व्यक्ति से मारपीट के मामले में 5000 रुपये घूस मांगी गयी थी।जबकि नितेश कुमार घूस देने को तैयार नहीं था. नितेश कुमार ने इसकी शिकायत जमशेदपुर एसीबी टीम से की थी।

घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी जमशेदपुर ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में एएसआइ अरुण कुमार वर्मा के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एएसआइ अनिल कुमार वर्मा को 2500 रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!