Jharkhand:रेलवे थर्ड लाइन निर्माण कंपनी के कैंप में बाइक सवार 4 अपराधियों ने चलाई गोली,एक घायल,बारूद नाम से पर्चा छोड़ा

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र स्थित लटपौरी गांव में रेलवे थर्ड लाइन का काम कर रही अशोका कंपनी के कैंप में गुरुवार दोपहर को बदमाशों ने फायरिंग की। इस गोलीबारी में कैंप में काम कर रहे कंटेनर ड्राइवर के सीने में एक गोली लग गई।इधर घटना के बाद सारे स्टाफ के बीच अफरातफरी मच गई।वहीं अपराधी पर्चा छोड़ भाग निकले। पर्चा के माध्यम से रंगदारी की मांग की गई है।घटना के बाद घायल औरंगाबाद (बिहार) के बटानी गांव निवासी प्रभु कुमार (30) को हैदरनगर में प्राथमिक इलाज के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के संबंध में कैंप के मुख्य गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि घटना के वक्त कैंप के मुख्य गेट से घुसकर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे कैंप में अफरातफरी मच गई और प्रभु कुमार को सीने में गोली लग गई। फायरिंग के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग गए।घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी ली। घटनास्थल पर अपराधियों द्वारा अमन साहू गैंग (बारूद) नाम से एक पर्चा छोड़ा गया है। इसमे रंगदारी की मांग की गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से खाली खोखा भी बरामद किया है।

error: Content is protected !!