Jharkhand:जमीन विवाद में बड़े भाई ने दिव्यांग छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी,पुलिस छानबीन में जुटी

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के नायकडीह में शनिवार की देर शाम संपति विवाद को लेकर बड़े भाई व भतीजो ने 35 वर्षीय दिव्यांग पिंटू यादव की टांगी व लोहे की रड से पीटपीट हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे मंझले भाई दिनेश यादव तथा उसकी पत्नी बसंती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया।मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा था और अविवाहित भी था।इधर सूचना मिलते ही मौके पर धनवार थाना एसआई सह प्रभारी थाना प्रभारी अश्विनी कुमार,एसआई राहुल चौबे घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को संपति विवाद को लेकर बड़ा भाई जयदेव यादव, भतीजा बबलू यादव व अंकित यादव के साथ अपने छोटे भाई पिंटू का विवाद हो गया। जिसके बाद यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। भाई व भतीजो ने उसे पहले घर के अंदर, फिर चिल्लाते हुए घर से बाहर निकला तो वहां भी टांगी व रड से प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।मृतक के घर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद हो गई है। मोबाइल से भी कुछ लोगो ने इसका वीडियो बनाया है। मृतक की भतीजी ने बताया कि उसके बड़े चाचा जयदेव यादव व छोटे चाचा पिंटू यादव के साथ संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसके बाद बड़े चाचा व चचेरे भाइयो ने टांगी व लोहे की रड से पिट पिट कर हत्या कर दी।पुलिस छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!