Jharkhand:जमशेदपुर में एक युवक को लगी गोली,मौक़े पर मौत,पुलिस जाँच में जुटी है

जमशेदपुर:झारखण्ड के जमशेदपुर में बीजेपी ऑफिस में प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने खुद को गोली मार ली।यह घटना जिले के साकची थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में हुई है।जहां बुधवार को सुरंजन मिश्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह कार्यालय के सोफे में लेटा हुआ था और उसके सामने उसका मोबाइल रखा हुआ था. वहीं उसके एक हाथ में पिस्तौल थी. यह आशंका जताई जा रही है कि उसने अपनी प्रेमिका से बात करते हुए खुद को गोली मारी है. घटना की सूचना मिलने में पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल की सील कर फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया है।

सुरंजन मिश्रा बिहार के सासाराम का रहने वाला था:

जानकारी के अनुसार मृतक सुरंजन मिश्रा बिहार के सासाराम का रहने वाला है. और जमशेदपुर में कलेक्शन का काम करता था. उसकी शादी नही हुई थी. और बिहार के सासाराम की ही किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की इसके साथ नही रहना चाहती थी जिस वजह से निरंजन काफी परेशान रहा करता था. वह बीते कई दिनों से इस बात को लेकर उनसे बात भी करता था. संभवतः इसी कारण से उसने खुद को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!