Jharkhand:तेज रफ्तार कार टकराई हाइवा ट्रक से,सीआईएसएफ अधिकारी औऱ उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए,साथ दो बच्चें भी थे जिन्हें हल्की चोटे आई हैं।

धनबाद।जिले में सोमवार की सुबह ही एक सड़क दुर्घटना में पाँच लोगों की जानें चली गई थीं।वहीं देर रात फिर एक बड़ा हादसा हो गया है।राजगंज में डोमनपुर जीटी रोड पर सोमवार देर रात लगभग 11 बजे सड़क हादसे में कार सवार एक परिवार के पति-पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि यूपी से बंगाल की ओर जा रही वेगनआर कार संख्या एचआर 51 एडब्लू 1621 सड़क पर खड़ी एक हाइवा के पीछे टक्कर मार दी।घटना में कार सवार सीआइएसएफ अधिकारी श्रीकांत व उसकी पत्नी संगीता गम्भीर रूपर से घायल हो गए। उनके साथ दो बच्चें गीतांजलि व गीतेश भी थे। जिन्हें हल्की चोटे आई हैं।

बताया जा रहा है कि श्रीकांत का प्रमोशन के साथ तबादला पश्चिम बंगाल हुई है। जिसके बाद श्रीकांत अपने पूरे परिवार के साथ बंगाल जा रहा था, लेकिन उससे पूर्व राजगंज में यह हादसा हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज हेतु पीएमसीएच धनबाद भेजा गया। राजगंज पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आई है। वहीं, हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया।

error: Content is protected !!