Jharkhand:दोस्त की अंतिम विदाई के मौके पर भावुक हुए स्वास्थ्य मंत्री,अर्थी को कंधा देकर नम आँखों से दी विदाई,कहा-तुम बहुत याद आओगे मेरे भाई

जमशेदपुर।झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भले ही किसी पद पर हैं लेकिन अपनी दोस्ती निभाने से नहींं चुके।इसी दोस्ती निभाने की लोगों में चर्चा हो रही है।बताया जा रहा है कि शनिवार को जब उन्हें सूचना मिली कि उनके बचपन के दोस्त बबलू चौरसिया का इलाज के दौरान निधन हो गया है तो अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर वे राँची से जमशेदपुर पहुंचे। यहां अपने दोस्त की अंतिम यात्रा में अर्थी को कंधा देकर अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि बबलू चौरसिया के बीमार पड़ने की खबर जब उन्हें मिली, तो उन्होंने ही टीएमएच में उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की। अब निधन होने के बाद मानवीय आधार पर बिल माफ कराया।

अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के बाद बन्ना गुप्ता ने ट्विटर पर एक भावनात्मक पोस्ट भी किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि “आज मन बहुत दुखी और व्यथित हैं। आज मैने अपना साथी, अपने बचपन का दोस्त और भाई समान बबलू चौरसिया को खो दिया है, टीएमएच में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था,आज दोस्ती का फर्ज अदा करने का वक्त था तो अंतिम विदाई में बबलू भाई को कंधा देकर नम आंखों से विदाई दिया। तुम बहुत याद आओगे भाई”

https://twitter.com/BannaGupta76/status/1398550462618505218?s=19
जानकारी अनुसार कदमा निवासी बबलू चौरसिया एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले बबलू बन्ना गुप्ता के अभिन्न मित्र थे। वे हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में ख्याल रखते थे। बबलू जब से बीमार पड़े थे, बन्ना अपने दोस्त का हालचाल पूछते थे।

error: Content is protected !!