विशिष्ट सेवा के लिए झारखण्ड राज्यपाल पदक-1,वीरता के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री पदक-2 और सराहनीय सेवा के लिए झारखण्ड पुलिस पदक-30 पुलिस वाले को मिला..

राँची।झारखण्ड के आईजी असीम विक्रांत मिंज,राँची के डीआईजी अनीश गुप्ता समेत 33 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को पदक मिला है। झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विशिष्ट सेवा के
प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में राज्य सरकार द्वारा सम्यक विचारोपरांत विशिष्ट सेवा के लिए झारखण्ड राज्यपाल पदक, वीरता के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री पदक और सराहनीय सेवा के लिए झारखण्ड पुलिस पदक से 33 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया।

33 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मिला पदक

विशिष्ट सेवा के लिए झारखण्ड राज्यपाल पदक

एसआई -गणेश चन्द्र पान

झारखण्ड जगुआर (एस0टी0एफ0) राँची

वीरता के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री पदक

एसआई- राजीव कुमार भगत और दिव्य प्रकाश (लातेहार जिला)

सराहनीय सेवा के लिए झारखण्ड पुलिस पदक

आईजी-असीम विक्रान्त मिंज, डीआईजी-अनीश गुप्ता,डीएसपी राजकुमार मेहता,डीएसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी मुकेश कुमार,डीएसपी दीपक कुमार पांडे एवं अशरद खां,सुदामा सिंह,सुखराम उरांव, मुकुंद बानरा,अंशलेम फ्रांसिस सोए, बिहारी मरांडी, ईश्वरी सिंह, सुबोध कुमार, विनय कुमार पांडे, बांधना उरांव, इसहाक डोडराय, प्रशांत कुमार महतो, रमाशंकर कुमार, अमित गुरुंग, इमानुएल टूडू जारका कोरबा, धर्मेंद्र कुमार, दुर्गा उरांव, कुंवर मुंडा, अजय कुमार सिंह, भूषण शर्मा अंजुला कुजुर, अनुपा कुमारी और सूर्य बहादुर धर्ती शामिल है।

error: Content is protected !!