#JHARKHAND:घुसखोर पंचायत सेवक को ₹12000 घुस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा।

कोडरमा।भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता एसीबी ने शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड के दशारो पंचायत के पंचायत सेवक विजय शर्मा को 12000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।एसीबी की टीम गिरफ्तार पंचायत सेवक को अपने साथ हजारीबाग ले गयी है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी।बताया जा रहा है पंचायत सेवक विजय शर्मा ने मनरेगा की एक योजना का बिल पारित कराने के नाम पर लाभुक से 12000 रुपए रिश्वत मांगी थी।जिसके बाद लाभुक ने एसीबी हजारीबाग से इसकी शिकायत की थी।शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जांच किया और मामले का सत्यापन कर एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा।

error: Content is protected !!