Jharkhand:जामताड़ा के पूर्व विधायक बिष्णु भैया का देर रात निधन,अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली

राँची।झारखण्ड के जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का निधन हो गया।शनिवार की देर रात मेडिका अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।वे लंग्स तथा किडनी की बीमारी से पीड़ित थे।उनके दामाद हरिओम ने उनके निधन की सूचना दी।विष्णु भैया की पत्नी तथा परिवार के कई सदस्य अभी हरमू में ही रह रहे हैं। पूर्व विधायक का इलाज पहले रिम्स में चल रहा था।रिम्स में वे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे।कई परेशानियों से जूझ रहे थे उनके फेफड़े में पानी भर गया था. साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी रिम्स में वे लगातार डॉ पीके भट्टाचार्य की निगरानी में थे. अस्पताल में उनके एडमिट होने की खबर पर पूर्व सीएम एवं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रिम्स जाकर उनसे भेंट की थी. रिम्स प्रबंधन और राज्य सरकार से विष्णु भैया के बेहतर इलाज का प्रबंध करने का उन्होंने आग्रह किया था।साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की थी. बाबूलाल ने उस मौके पर कहा था कि विष्णु भैया से उनका बहुत करीबी और व्यक्तिगत संबंध रहा है. वे बेहद सरल, सहज नेतृत्वकर्ता रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलने पर रिम्स आ गया।स्थिति में सुधार न होता देख मेडिका में भर्ती कराया गया था।
बाबूलाल से पहले पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी उनसे अस्पताल जाकर भेंट की थी। रिम्स में विष्णु भैया की सेहत में सुधार नहीं होता देख बेहतर इलाज की आस में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अंततः शनिवार की रात उन्होंने मेडिका आइसीयू में अंतिम सांस ली. बाबूलाल सहित कई अन्य नेताओं ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है।

विष्णु भैया ने 26 मार्च को ट्वीट करते हुए कहा था -आप सबों के आशीर्वाद और स्नेह की बदौलत राँची रिम्स से डिस्चार्ज हो गया हूं. आज जामताड़ा निकलूंगा और आप सभी से भेंट होगी. बीते दिनों मुझसे मिलने आने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार तथा आप सभी के स्नेह का सदा आभारी रहूंगा।विष्णु भैया जामताड़ा से विधायक रहे थे. झारखण्ड कबड्डी संघ के प्रदेश संयोजक एवं झारखण्ड विधानसभा प्रदूषण नियंत्रण व पर्यटन विकास समिति पूर्व सभापति भी रह चुके थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी चमेली देवी ने जामताड़ा से आजसू पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

शोक जताया
दो बार विधायक रहे विष्णु प्रसाद भैया के निधन की खबर सुनते ही समर्थक उनके जामताड़ा स्थित घर पर पहुंचने लगे।अभी उनका शव जामताड़ा नहीं पहुंचा है।उनके निधन से पूरा शहर स्तब्ध है।जामताड़ा बाजार में शोक का माहौल है. जामताड़ा के वर्तमान विधायक डॉ इरफान अंसारी ने भी रिम्स पहुंच उनका हालचाल लिया था इधर, विष्णु भैया के निधन से जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन ने भी ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी दु:ख जाहिर किया है।

error: Content is protected !!