Jharkhand:अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार,हथियार बरामद
साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार हुआ है एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज से अवैध हथियार और बोलेरो के साथ 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की स्कॉर्पियो, दो देसी कट्टा, एक पिस्टल और 10 जिंदा गोली सहित दो मैगजीन बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने साहिबगंज में कुछ अजनबी लोग घूम रहे हैं जो अपराधी प्रवृत्ति के नजर आ रहे हैं।इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इनके कुछ साथी भागने में सफल रहे।
स्कॉर्पियो भागलपुर जिला बिहार से चोरी की गई थी:
अपराधियों के पास से बरामद हुए स्कॉर्पियो भागलपुर जिला बिहार स्थित यार्ड में खड़ी थी। वहीं से इन अपराधियों के द्वारा चोरी कर ली गई थी।जिसका मालिक सुल्तान है।एसपी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में ये लोग थे।फिलहाल, सभी को न्यायिक हिरासत में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा। ये अपराधी भागलपुर, देवघर और साहिबगंज का रहने वाले हैं।