Jharkhand:हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र से सड़क लुटेरा गिरोह के पाँच अपराधी गिरफ्तार,पुलिस लिखा बोर्ड,कार और पिस्टल समेत कई समान बरामद।
हजारीबाग।जिला के गोरहर थाना की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।ये लोग सड़क लूट की योजना बना रहे थे।बरही के डीएसपी मनीष कुमार ने गोरहर थाना में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात को गोरहर थाना क्षेत्र के कलकतिया घाटी में समीप अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे,इसकी सूचना मिलने पर एसपी हजारीबाग के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।टीम में बरकट्ठा के पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार,गोरहर थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक बजरंग महतो व अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।इसकी भनक लगते ही अपराधी अपनी अर्टिगा कार (MH04 KL 0243) को बरकट्ठा की ओर लेकर भागने लगे।पुलिस ने ग्राम बंडासिंघा के समीप पीछा करके दो अपराधियों को पकड़ लिया।तीन अपराधी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार तीनों अपराधियों को उनके घर से धर दबोचा।
डीएसपी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से पुलिस ने एक अर्टिगा कार, एक रिवॉल्वर, एक चाकू, एक हॉकी स्टिक, बेस बॉल बैट, दो पुलिस बोर्ड तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किया है.पकड़े गये अपराधियों में चतरा जिला के ग्राम सेराद इटखोरी निवासी संजय कुमार साव पिता सुखदेव साव, अंकुश कुमार पिता टुकन साव, ग्राम कल्याणपुर इटखोरी निवासी खुशहाल कुमार साव पिता बालदेव साव, ग्राम कनौदी इटखोरी निवासी मनोज साव पिता स्व श्यामदेव साव तथा ग्राम रामनगर चौपारण निवासी नवदीप कुमार साव पिता स्व शत्रुघ्न साव शामिल हैं।