Jharkhand:पिता को खेत में खाना पहुँचाने जा रही थी 12 साल की बेटी,11हजार बिजली तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
धनबाद।जिले के झरिया के बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित बाघमारा पंचायत में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 12 साल की एक बच्ची की मौत हो गई।बताया गया कि 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से बच्ची पूरी तरह से झुलस गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार बच्ची अपने पिता को खाना पहुंचाने के लिए खेत जा रही थी और इसी दौरान पहले से टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई।और देखते ही देखते दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं बच्ची प्रतिमा कुमारी की मौत के बाद से ग्रामीण उग्र हो गया हैं। इधर, बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगा ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले को शांत करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर तार टूट कर गिर गया था तो विभाग को बिजली काट देनी चाहिए थी। पर ऐसा नहीं होने की वजह से बच्ची की जान गई।वहीं बच्ची की मौत से परिवारों में कोहराम मच गया।परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।