Jharkhand:बच्चे की डूबने से मौत,भाई के साथ खेलने के दौरान डूब गया,माँ लकड़ी चुनने जंगल गई थी ​​​​​​​

हजारीबाग।जिले के इचाक थाना क्षेत्र के दांगी गांव स्थित चेरवा डैम में मंगलवार को एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।बताया जा रहा है कि अपने मंझले भाई सौरभ के साथ साहिल जुर्म करीब ढाई साल चेरवा डैम के पास खेल रहा था। खेल-खेल में साहिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सौरभ ने बच्चे के डूबने की सूचना अन्य लोगों को दी तब उसका शव पानी से बाहर निकाला गया।इधर बच्चों की माँ लकड़ी लाने जंगल गई थी और वापस लौटने के दौरान उसे घटना की सूचना मिली।

बताया गया की माँ बाप अत्यंत ही गरीब हैं। जो पत्थर तोड़ कर और जंगल से गिरी लकड़ी लाते हैं और उसकी बिक्री कर तीन बच्चों और बुजुर्ग माँ-बाप की जीविका चलाते हैं।इधर घटना के बाद मंगलवार दिन में दांगी भुइयां टोला के मातम छा गया है।

error: Content is protected !!