Jharkhand:दो घंटे तक हाइवा के नीचे फंसा रहा ड्राइवर,गैस कटर से गाड़ी काट बाहर निकाला गया,गंभीर रूप से घायल
पलामू।जिले के नावाबाजार थाना अंतर्गत औरंगाबाद-मेदिनीनगर राष्ट्रीय हाईवे-98 पर बुधवार को स्टोन चिप्स लदा एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसा कंडा घाटी के तीखे मोड़ पर हुआ। दुर्घटना में ड्राइवर हाइवा के नीचे दब गया और मदद की गुहार लगाने लगा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद जख्मी को बाहर निकाला। इसके लिए गैस कटर की मदद से गाड़ी के कुछ पार्ट को काटना पड़ा।बताया गया कि छतरपुर के बड़े क्रशर कंपनी महादेवा कंट्रेशन का हाइवा चिप्स लोड कर करकट्टा स्टेशन के पास थर्ड लाइन के लिए ले जा रहा था। इसी बीच कंडा घाटी मे गुजरते वक़्त हाइवा अचानक दाहिने साइड पलट गया। ड्राइवर के हाइवा के नीचे दब जाने से गैस कटर द्वारा काटकर वाहन से उसे बाहर निकाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना में ड्राइवर का एक हाथ भी टूट गया है। इस बीच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर इस दुर्घटना की पूरी जानकारी ली।